गजा खाड़ी क्षेत्र मे ब्रॉडबैंड सेवा ठप्प होने से लोग परेशान


रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल 
टिहरी.. गजा खाडी क्षेत्र मे ब्राडबैंड नेट सेवा विगत दो सप्ताह से बाधित होने के कारण डाकघर , बैंक , तहसील व सी एस सी सेन्टरों मे जनता के कार्य नही होने के कारण दूरदराज क्षेत्र से आने वाले ग्रामीण महिला , पुरुष परेशानी का सामना कर रहे हैं । गजा से दिनेश प्रसाद उनियाल , दयाल सिंह सजवाण , अरविन्द उनियाल , कुंवर सिंह चौहान , रविन्द्र सिंह चौहान ने नेट सेवा बार बार बाधित होने पर रोष ब्यक्त करते हुए बताया कि डाकघर मे डाक लम्बित पडी हुई हैं साथ ही जमा व निकासी सहित पी पी एफ व अन्य अल्पबचत योजनाओं के जमा प्रभावित हो रहा है । क्योंकि उपभोक्ता को पेनाल्टी भरनी पडती है जबकि जमाकर्ता ने डाकघर मे पासबुक जमा की हुई है । तहसील मे भी आय , जाति , स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने सहित खतौनी की नकल भी निकालनी पडती है । सी एस सी सेन्टरों के माध्यम से भी कार्य नही हो पा रहे हैं । बी एस एन एल की लचर सेवा के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड रही है । टी डी एम नई टिहरी से बार बार फोन किया जा रहा है लेकिन फिर भी बी एस एन एल की सेवा पूरे क्षेत्र मे ढप्प चल रही है । ब्यापार सभा गजा ने भी ब्राड बैंड सेवा ठीक करने की मांग की है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त