जिलाधिकारी मगेश घिल्ड़ियाल ने डम्पिंग जोन का किया निरिक्षण


रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल 
नई टिहरी:-जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आज प्रातः  नगर पालिका परिषद टिहरी व चम्बा के संयुक्त कूड़ा डंपिंग जोन मोकरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डंपिंग जोन पर अव्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधित अधिशासी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान डंपिंग जोन पर कूड़ा खुला में फैला हुआ पाया गया साथ ही कूड़े को बारिश इत्यादि से गीला होने से रोकने के कोई इंतेजाम नही किये जाने पर कूड़ा छंटाई स्थल को कवर करने के लिए शेड इत्यादि निर्माण करने के निर्देश दिए है। कहा कि कूड़े को इस तरह खुले में रखने से गीला होने के उपरांत सड़ने एवं बीमारियों को दावत देने जैसा है। डंपिंग जोन पर जैविक व अजैविक कूड़ा एक साथ पाया गया जिसपर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जैविक व अजैविक कूड़े की विधिवत छंटाई के उपरांत निस्तारण  निर्देश भी मौके पर संबंधित अधिकारियों को दिए। जैविक कूड़े से कम्पोस्ट बनाये जाने के लिए व्यवस्थित कम्पोस्ट पिट बनाने के भी निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने पुरानी कम्पेक्टर मशीन जी जगह बेहतर क्वालिटी की मशीन क्रय करने के निर्देश भी मौके पर संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा जैविक कूड़े से कम्पोस्ट बनाये जाने हेतु पृथक से एक कम्पोस्टिंग मशीन  क्रय करने के निर्देश दिए है। डंपिंग जोन पर कूड़े की छंटाई में आसानी हो इस हेतु टीएचडीसी को कूड़े के ढेर के समतलीकरण हेतु लोडर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि डंपिंग जॉन पर साफ-सफाई को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाय। मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टिहरी राजेन्द्र सजवाण व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त