जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में बैंकर्स की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक संपन्न

Uk live
0


रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
नई टिहरी:-जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में बैंकर्स की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई।  बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्पेशल कंपोनेंट प्लान, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), प्रधानमंत्री फेरी व्यवसाय आत्मनिर्भर योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, ऋण जमा अनुपात, किसान की आय दोगुना करने के उद्देश्य से कृषि, किसान क्रेडिट कार्ड, पशु पालकों हेतु केसीसी की प्रगति, वसूली प्रमाण पत्रों में प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं से संबंधित ऋण हेतु बैंकों को प्राप्त होने वाले आवेदनों को किसी भी दशा में लंबित न रखा जाए। आवेदन पर स्वीकृत या अस्वीकृत की कार्यवाही प्राथमिकता से कार्यवाही करने ने निर्देश दिए है। वही आवेदनों को अस्वीकृत किये जाने पर स्पष्ट कारण लिखें। वहीं योजनाओ के तहत निर्धारित लक्ष्यों की शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने एवं जनहित में दायित्वों के निर्वाहन के निर्देश दिए है। बैठक में सीडीओ अभिषेक रुहेला, पीडी भारत चंद्र भट्ट, एलडीएम डीएस डुंगरियाल, जिला उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ पीएस रावत, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा, सहायक निदेशक दुग्ध प्रेम लाल के अलावा विभिन्न बैंक शाखाओं के  शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top