सेवा करने का हो जुनून तो धन नही आ सकता आड़े , ये बात सटीक बैठती है कुरंगोली निवासी बैशाख सिंह पर

Uk live
0

रिपोर्टः ज्योति डोभाल
टिहरी : सेवा करने का जुनून हो तो धन आडे नही आ सकता है । मन मे कुछ करने की इच्छा शक्ति हो तो हर कोई हाथ आगे बढा सकता है । 
बिकास खण्ड चम्बा की धार अकरिया पट्टी के ग्राम कुरंगोली निवासी 40 बर्षीय बैशाख सिंह असवाल ने भी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी मे डेढ दर्जन गांवों मे जन सेवा करते हुए सोडियम हाईपोकलोराइड दवा का छिडकाव करते हुए सेवा भाव से काम किया है । बैशाख सिंह असवाल यूं  तो निजि बस मे कन्डक्टर का काम करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं ।लेकिन युवा अवस्था से ही उनमे खेती करने , सब्जी उत्पादन करने , हल लगाने , पेड लगाने , बागवानी तैयार करने का शौक  है । यहां तक कि उनके घर मे # केसर # की क्यारी है जिसका उन्हे बडा शौक है । कोरोना महामारी मे बसें बन्द होने पर उनके मन मे अपने निकटवर्ती गांवों के लिए कुछ करने का भाव आया तो धन की सेवा के बजाय तन की सेवा करने का संकल्प लिया और अपने लोगों से प्रशासन से दवा छिडकाव की अनुमति लेकर शुरु हो गये अपनी ग्राम सभा के गांवों से लेकर डेढ दर्जन गांवों मे घर घर जा कर सोडियम हाईपोक्लोराइड दवा छिडकाव करने पर । कुरंगोली , कुल्पी , अखोडीसेरा ,पयालगांव , डोभाल गांव , बन्डरिया , सिरोली , भासौं , नैचोली , फिपल्टी , नौल्टा , काण्डाखेत , चन्देली , पलाम , क्यारी ,धर्मघाट कुंजेश्वर महादेब मन्दिर मे दवा छिडकाव किया । उनका कहना है देश की जनता की सेवा के लिए वह " कोरोना योद्धा " भी हैं जो अपनी जिन्दगी की परवाह नही करते हुए सेवा कर रहे हैं  भले ही उनका बीमा हो लेकिन जीवन की कोई कीमत नही होती । जीवन जन सेवा मे लगा दिया तो यही सच्ची सेवा है । यही नही निजी बस परिचालक होने पर कोई भी सामान कहीं पहुंचाना हो तो बेझिझक आप दे सकते हैं और खासियत यह भी है कि "नशा मुक्त " हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top