रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी (चम्बा ) : थाना चंबा में कार्यरत सुंदरम शर्मा एसएचओ द्वारा अपने पुलिस विभाग कार्य के अलावा आमजन के लगातार कार्य किए जा रहे हैं उससे पालिका क्षेत्र तथा आसपास के कई ग्राम पंचायतों में आमजन के लिए रसद पहुंचाई गई है
दिनाँक 31/03/2020 से आज दिनाँक 22/04/2020 तक थाना चम्बा पुलिस द्वारा लॉक डाउन मे काम न मिलने के कारण कुल 736 परिवारों को चिन्हित कर उनके घर जाकर 15 दिवस की रशद सामग्री 25-25kg की अब तक 759 किट वितरित की गई।
दिनांक 22-04-2020 को कस्बा चम्बा में व ग्राम-पुजाल्डी में जनप्रतिनिधियों/आम नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।व मास्क/सैनिटाइजर के साथ-साथ वितरित की गई .
रसद सामग्री थाना चम्बा पुलिस की तरफ से सिर्फ इन पात्र लोगों को ही वितरित की गयी।ऐसी विधवा महिला है,जो परिवार की मुखिया है।
ऐसा दिव्यांग व्यक्ति जो परिवार का मुखिया है।
ऐसे बुजुर्ग जिनकी कोई संतान नहीं है।
ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं,जो स्वंय अपना भरण पोषण करते है।
ऐसी तलाकशुदा महिला जिनको अपने बच्चों का भरण पोषण करना है।
नगर पालिका परिषद चंबा के अधिशासी अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि थाना अध्यक्ष चंबा द्वारा जनहित के इन कार्यों के अलावा नगर में शांति व्यवस्था का पालन भी कराया जा रहा है और बाहर से आने वालों की सघन चेकिंग का अभियान निरंतर उनके द्वारा किया जा रहा है. श्री शर्मा द्वारा अपने कार्यों से साबित किया है कि पुलिस के नियमों का पालन कराने हेतु सख्त रवैया के साथ-साथ नागरिकों की आम परेशानी क ख्याल हेतु देवदूत बनकर कार्य कर रहे हैं ၊
टिहरी (चम्बा ) : थाना चंबा में कार्यरत सुंदरम शर्मा एसएचओ द्वारा अपने पुलिस विभाग कार्य के अलावा आमजन के लगातार कार्य किए जा रहे हैं उससे पालिका क्षेत्र तथा आसपास के कई ग्राम पंचायतों में आमजन के लिए रसद पहुंचाई गई है
दिनाँक 31/03/2020 से आज दिनाँक 22/04/2020 तक थाना चम्बा पुलिस द्वारा लॉक डाउन मे काम न मिलने के कारण कुल 736 परिवारों को चिन्हित कर उनके घर जाकर 15 दिवस की रशद सामग्री 25-25kg की अब तक 759 किट वितरित की गई।
दिनांक 22-04-2020 को कस्बा चम्बा में व ग्राम-पुजाल्डी में जनप्रतिनिधियों/आम नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।व मास्क/सैनिटाइजर के साथ-साथ वितरित की गई .
रसद सामग्री थाना चम्बा पुलिस की तरफ से सिर्फ इन पात्र लोगों को ही वितरित की गयी।ऐसी विधवा महिला है,जो परिवार की मुखिया है।
ऐसा दिव्यांग व्यक्ति जो परिवार का मुखिया है।
ऐसे बुजुर्ग जिनकी कोई संतान नहीं है।
ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं,जो स्वंय अपना भरण पोषण करते है।
ऐसी तलाकशुदा महिला जिनको अपने बच्चों का भरण पोषण करना है।
नगर पालिका परिषद चंबा के अधिशासी अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि थाना अध्यक्ष चंबा द्वारा जनहित के इन कार्यों के अलावा नगर में शांति व्यवस्था का पालन भी कराया जा रहा है और बाहर से आने वालों की सघन चेकिंग का अभियान निरंतर उनके द्वारा किया जा रहा है. श्री शर्मा द्वारा अपने कार्यों से साबित किया है कि पुलिस के नियमों का पालन कराने हेतु सख्त रवैया के साथ-साथ नागरिकों की आम परेशानी क ख्याल हेतु देवदूत बनकर कार्य कर रहे हैं ၊