रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : आज जनरल कर्मचारी ओबीसी एसोसियेशन ने कोरोना योद्धाओं को मास्क ,सेनेटाइजर बितरित किये ၊
एसोसियेशन के अध्यक्ष डीपी चमोली ने कहा कि आज हमने कोरोना योद्धाओं को मास्क , सेनेटाइजर वितरित करने का काम किया है क्योंकि इस लॉक डाउन में जब हम सभी घर पर हैं तो वहीं हमें कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए हमारे कोरोना योद्धा सड़कों पर हैं ၊
वही उपाध्यक्ष राजीव नेगी ने कहा कि हमारा भी अपने कोरोना योद्वाओं के लिए कुछ करने का फर्ज बनता है ၊ इसी क्रम में आज हमने पत्रकार , पुलिसकर्मी , सफाई कर्मियों को मास्क , सेनेटाइजर वितरित किये हैं ၊