रिपोर्ट :वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जनपद के सुदूर क्षेत्रों में संचार एवं विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने को कहा ।
उन्होंने कहा कि जहां लॉकडाउन के दौरान सभी लोगों को शासन प्रशासन द्वारा घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है वहीं संचार एवं विद्युत सेवाएं बाधित रहने से लोग खासे परेशान है।
उन्होंने कहा कि नोबल कोरोना कोविड 19 की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन के चलते स्कूल/कॉलेज अनिश्चितकाल के लिए बंद है, विद्यालय प्रबंधनों द्वारा ऑनलाइन क्लास की शुरुआत की गई है, किंतु अनेक क्षेत्रों में नेटवर्क सुविधा न होने से अभिभावक चिंतित है।
सजवाण ने जिलाधिकारी से उक्त समस्याओं के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।