रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी (चम्बा ) : टिहरी जनपद का शहर चंबा में नागरिकों के स्वास्थ्य के परीक्षण और निगरानी के लिए बनाई गई तीनों टीमों के जो head हैं और जो पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं उनके और उनकी टीम में कोरोनावायरस के विरुद्ध जो उनके द्वारा निगरानी और जागरूकता का कार्य किया जा रहा है उनके जोश में कोई कमी नहीं आई है उस टीम में 3 डॉक्टर और पैरामेडिकल के कर्मचारी तथा नगरपालिका के कर्मचारी शामिल हैं तीनों टीमें 1 दिन में लगभग 1500 नागरिकों का स्वास्थ्य की जानकारी ले रही हैं और उन्हें लगातार काउंसलिंग कर रही हैं ၊
फ्रंट लाइन पर कार्य कर रहे इन टीम के द्वारा लगातार अपनी दिन भर की कार्यवाही की रिपोर्ट पालिका के नोडल अधिकारी / अधिशासी अधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन को भेजी जा रही है इस टीम को नागरिकों का भी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है इनके द्वारा परिवारों को क्वॉरेंटाइन भी लगातार किए जा रहे हैं ၊