पंजाब के भटिंडा में फंसे हुये हैं टिहरी प्रतापनगर के कई होटलियर , टिहरी जिला प्रशासन सहित सरकार से मदद की अपील

Uk live
0


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
पंजाब  : पंजाब के बठिंडा में उत्तराखंड  के  टिहरी गढ़वाल कंडियाल गांव के लड़के  होटलियर  फंसे हुए हैं जो की पार्टी रिजॉर्ट में शादियों में वर्कर का काम करते हैं और उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है ना उनके पास कोई खाने का साधन है ना  पीने का जो कि पार्टियों में ही खाते हैं और ना उनके पास कोई कमरे में गैस सिलेंडर कुछ भी सुविधा नहीं है कई दिनों से भूखे भी हैं प्यासे भी हैं हमारी उत्तराखंड सरकार से यह निवेदन है कि इनके लिए कुछ खाने का प्रबंध करें   या इनका मेडिकल चेकअप   करा के इन्हें अपने उत्तराखंड अपने गांव सुरक्षित   पहुंचाए जहां इनको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ၊ यह अपील पंजाब में काम करने वाले कंडियाल गांव के त्रिवेन्द्र चौहान ने उत्तराखण्ड सरकार और टिहरी जिला प्रशासन से की है ၊
उनका कहना है कि  इनका परिवार भी काफी परेशान हो रहा है गांव में बच्चे परेशान हो रहे हैं कुछ लोगों की माता-पिता की तबीयत भी खराब चल रही है गांव में ၊
बाहर जाने पर पुलिस रोक रही है कुछ मदद करें हमारी उत्तराखंड सरकार
त्रिवेन्द्र चौहान ने यूके लाइव को फोन कर बताया कि पंजाब के बठिंडा में कुछ युवा टिहरी गढ़वाल प्रताप नगर के फंसे हुए जो कि होटल रिसॉर्ट पार्टी में काम करते हैं वर्कर का, उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है ना उनके पास कोई खाने की सुविधा है ना पीने का जो अनेक राज्यों में अपना पकवान सबको देते हैं आज उन्हें एक चाय पीने में बड़ी दिक्कत झेलनी पड़ रही है हमने प्रताप नगर के बड़े-बड़े नेताओं से अपनी गुहार लगाई लेकिन सुनने को कोई राजी नहीं हमने मुख्यमंत्री पूर्व श्री हरीश रावत जी को भी फोन किया लेकिन उन्होंने हमें कुछ भरोसा दिलाया लेकिन अभी तक उनका कोई हमें मैसेज तक नहीं आया हमारे पास कोई कमरे में खाने का साधन नहीं है हम पार्टी में ही खाते हैं और ना कोई हमारे पास कमरे में सिलेंडर ना कोई वस्तु बनाने के लिए है
कुछ लोग होटल से बाहर रहते हैं जो उन्हें सड़क पर जाने से बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है पुलिस उन्हें डंडे मार रहे हैं ၊
इनको घर वापस लाने की व्यवस्था टिहरी प्रशासन को पंजाब प्रशासन से बात करके करनी चाहिये ၊

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top