रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी (चम्बा ) : चम्बा नगरपालिका ने आज प्रत्येक राशन की दुकानों , दूध - सब्जी की दुकानो और स्क्रीनिंग सेंटर पर एक-एक मीटर की दूरी के गोले बनाये हैं जिससे आम आदमी खरीददारी करते वक्त एक दूसरे से एक-एक मीटर की दूरी पर रहेगा और संक्रमण नही फैल पायेगा ၊
आपको बता दें आजकल सुबह सात से दस बजे तक के टाइम में राशन , दूध जैसी जरूरी वस्तुओं की दुकानों के आगे लोगों की भारी भीड़ लगने से संक्रमण होने की गुंजाइश ज्यादा हो रही है जिसको देखते हुये प्रशासन ने यह कदम उठाया है ၊
अधिशासी अधिकारी शान्ति जोशी ने बताया कि हमारे द्वारा रात में ही दुकानों के आगे गोले बना दिये गये थे क्योंकि सुबह लोगों की भीड़ लग जाती है ၊
वहीं टिहरी नगरपालिका , गजा नगरपंचायत ने भी सुरक्षा दृष्टि के मद्देनजर दुकानों के बाहर सफेद गोले बनाये हैं ၊