पूर्व विधायक व सांसद रहे स्वर्गीय त्रेपन सिंह नेगी की पुण्यतिथि पर किया याद

Uk live
0


घनसाली : आज गढ़ पुत्र स्व. श्री त्रेपन सिंह नेगी जी पूर्व  विधायक व पूर्व सांसद  की पावन पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश  रावत ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान  केदारनाथ बिधायक मनोज रावत जी पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ,पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री बलबीर सिंह नेगी जी  पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ,पूर्व बिधायक भीम लाल आर्य ,प्रदेश सचिव अरुणोदय सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य आरगढ  श्रीमती नीलम बिष्ट  पुण्यतिथि पर सम्मलित हुए एवम इस अवसर पर सभी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता एवम NSUI के कार्यकर्ता सोनी नेगी, शैलेंद्र नेगी ,शीशपाल राणा, अनु नेगी ,साक्षी रावत मौजूद रहे ၊
श्री त्रेपन सिंह नेगी जी के पौत्र प्रदेश कांग्रेस के सचिव अरुणोदय सिंह नेगी ने कहा कि एक ऐसे क्रन्तिकारी पुरुष को याद करने जिनके लिए श्रमशील वर्गों के हितों के लिए लड़ना व सत्य की राह पर अडिग रहना जीने की असल परिभाषा रही।

 एक ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने राजनीती के उच्च शिखर पर रहने के बावजूद भी निश्वार्थ भाव से जीवन व्यतीत किया। आज भी उनके व्यक्तित्व को जब भी याद किया जाता है तो हृदय ख़ुशी से भर उठता है ၊ धन्य है वो भूमि जिसने ऐसे शालीन, सरल, मृदुभाषी व उच्च विचार के व्यक्ति को जन्म दिया। स्वर्गीय त्रेपन सिंह नेगी जी को नमन। आपका संघर्ष, शालीनता व ईमानदारी आज की नवपीढ़ी के लिए सीख बनेगी। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top