गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने किया क्षेत्र का दौरा , जाना हालचाल

Uk live
0


उत्तरकाशी 
रिपोर्ट ..वीरेंद्र सिंह नेगी 
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष  विजयपाल सजवाण  01 एवं 02 फरवरी को केलसू घाटी के दो दिवसीय दौरे पर रहे। घाटी मे भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने भंकोली गांव में  शूरवीर सिंह रावत  द्वारा आयोजित भागवत कथा में शिरकत की।

 वहीं उन्होंने ग्रामीण लोगों से जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। इसके उपरान्त उन्होंने भंकोली से दंदालका, ढासड़ा का भ्रमण करते हुए रात्रि विश्राम के लिये अगोड़ा गांव पहुंचे जहां ग्राम प्रधान  मुकेश सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्य  अनुज सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। 

इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, संचार एवं सड़क व्यवस्था की खस्ता हालत पर ग्रामीणों से वृहत चर्चा की। ज्ञात हो कि पिछले दिनों भारी बर्फबारी से इस क्षेत्र की मूलभूत व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गयी थी, अभी तक स्थिति सामान्य नही है, जहां सड़क मार्ग की हालत खराब है वही पेयजल, विद्युत और संचार व्यवस्था पटरी पर नही उतर पायी है। जबकि इस क्षेत्र ने 2012-13 की भारी त्रासदी भी झेली है, उस दौरान सरकार ने भयंकर मंजर में तत्परता से घाटी को संवारने का जो काम किया वो ग्रामीण जनता आज भी याद करते है। उन्होंने ग्रामीणों के साथ चर्चा कर कहा कि यदि शासन- प्रशासन ग्रामीणों की इन मूलभूत सुविधाओं को जल्द दुरुस्त नही करता है तो वे जल्द ही ग्रामीणों के साथ आंदोलन शुरू करेंगे।

 जनसंपर्क के दौरान इस क्षेत्र के अनेक लोगों ने डबल इंजन कि सरकार पर घाटी की उपेक्षा का आरोप लगाया। लोगों ने साफ तौर पर कहा कि जिस उम्मीद और आशा के साथ इस क्षेत्र की जनता ने 2017 के चुनावों में भाजपा को अपार बहुमत दिया था, उस पर वर्तमान सरकार खरी नही उतर पायी है। इस मौके पर  सजवाण  ने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में प्रकृति ने उनकी कठिन परीक्षा ली,

 2012-13 की विनाशकारी बाढ़ ने इस क्षेत्र सहित विधानसभा के तटवर्ती कस्बों और उत्तरकाशी शहर को तबाही के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया, तत्समय ये सोचना भी बमुश्किल हो रहा था कि हम क्या इन सुरम्य घाटियों सहित  गंगा के गंगोत्री धाम पहुंच पाएंगे या नही? प्रारंभिक दौर में ही इतनी बड़ी मुसीबतों से घिरा होने के बावजूद माँ गंगा, बाबा काशी विश्वनाथ और हमारे आराध्य देवी देवताओं की कृपा से हम उस त्रासदी से उबरने में कामयाब हुए। निश्चित तौर पर यह क्षेत्र मुख्यालय के नजदीक होने के वावजूद बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहा है। फिर भी अपने कार्यकाल के दौरान संगमचट्टी से भंकोली तक सड़क स्वीकृत कर वर्षों से लंबित मांग को अमलीजामा पहनाया। उन्होंने घाटी की जनता का स्वागत सम्मान के लिये आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक  सजवाण के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष  जगमोहन रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  कमल सिंह, जिला पंचायत सदस्य  मनोज मिनान, बाड़ाहाट पट्टी अध्यक्ष  दिग्विजय नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  कृष्णप्रताप सिंह, पूर्व प्रधान  वीरेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य  शिवराम सिंह पंवार, अगोडा के प्रधान  मुकेश सिंह, दंदालका के प्रधान  अनवीर सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य  अनुज सिंह,  उमेद पंवार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top