रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी - उपतहसील मदननेगी के तहसील भवन के प्रागंण में आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रम जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 58 शिकायतें पंजीकृत हुई ၊ जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि दर्ज शिकायतों का निस्तारण 15 दिन के भीतर कर दिया जाये। यदि शिकायतों प्रशासन स्तर से कार्यवाही होनी है तो इसके लिए जल्द ही पत्र व्यवहार किया जाय। जिसकी सूचना भी शिकायतकर्ता को दूरभाष अथवा लिखित रूप से दी जाय।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता द्वारा अधिकांश शिकायतें मोटर मार्ग के निर्माण एवं क्षेत्र में हो रहे मोटर मार्गो के निमार्ण की जद में आ रही सम्पत्ति के प्रतिकर के भुगतान तथा क्षेत्र में पेयजल संकट एवं पेजयल योजनाओं के निर्माण, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि से सम्बन्धित दर्ज करवायी गयी।
जलवालगांव के पे्रम दत्त जुयाल द्वारा शिकायत की गयी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदननेगी में एम्बुलेंस को चलाने के लिए वाहन चालक, स्वास्थ्य केन्द्र पर रखी गयी मशीनों व उपकरण को संचालित करने के लिए टैक्नीश्यिन भी नही है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी को एम्बुलेंस संचालन के लिए पीआरडी के माध्यम से वाहन चालक की व्यवस्था करने तथा सीएमओ को मशीन उपकरण को संचालित करने के लिए टैक्नीशियन की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कि उक्त एम्बुलेंस गत वर्ष क्षेत्र में हुई स्कूली वाहन दुर्घटन के तुरन्त बाद जिलाधिकारी तथा क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से दयानन्द आश्रम मुनीकीरेती के द्वारा दी गयी थी।
स्थानीय जनता द्वारा मदननेगी क्षेत्र में केन्द्रीय विधालय खोले जाने की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने शिाक्षा विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। वही शिकायतकर्ता द्वारा राजकीय इण्टर कालेज भवन का निर्माण, मदननेगी तहसील भवन का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदननेगी में आवसीय भवनों का निर्माण आदि की भी मांग की गयी। श्रीमती कुशा देवी के पति की अकाल मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता के लिए पूर्व में आवेदन पर कार्यवाही के सम्बन्ध में जानने पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी से पूछने पर समाज कल्याण अधिकारी द्वारा दस दिन के भीतर आर्थिक सहायता की धनारशि सम्बन्धित के खाते में पहुंचने की बात कही।
ग्राम प्रधान धारकोट पूनम ने मोटर मार्ग से सम्बन्धी शिकायत की गयी कि सड़क कटान का कार्य पूर्ण करने के बाद भी कास्ताकरों को अभी तक मुआवजा नही दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि प्रान्तीय खण्ड बौराडी को तत्काल निमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये, शिकायतकर्ता राजेन्द्र लाल ने कहा कि रजाखेत पम्पिगं पेयजल योजना से जो पानी क्षेत्र में चलाया जा रहा है उसकी व्यवस्था सुचारू रूप से नही हो रही है जिस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को तत्काल ही पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों के विकास परक योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी दी गयी। विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड भी बनाये गये।
इस अवसर पर डीडीओ आनन्द सिंह भाकुनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 मीनू रावत, उप जिलाधिकारी प्रतापनगर सन्दीप तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी अविनाष भदोरिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी डाॅ0 मुकेष डिमरी, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेष सिंह यादव, जिला उद्यान अधिकारी डाॅ डीके तिवारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एनके ओझा, तहसीलदार शंकरदत्त चैरसिया, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान सतीश चन्द्र नौटियाल, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि अतुल पाठक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



