रिपोर्ट : भगवान सिंह
खत सैली के कंकनोई गांव से दोऊ छानी के लिए बन रही बिजली लाइन , चालू होने से पहले ही जर्जर हालत में, प्रशासन बना मूकदर्शक
पौड़ी : कालसी ब्लॉक के अंतर्गत कंकनोई से दोऊ छानी के लिए नवनिर्मित बिजली लाइन एक तरफ बनती जा रही है तो दूसरी तरफ ठेकेदार और प्रशासन के कारनामों की पोल खोलती जा रही है ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली लाइन बिछाने का टेंडर किसी और के पास है और कार्य स्थानीय ठेकेदारों के द्वारा करवाया जा रहा है ၊बिजली के पोल में उचित सीमेंट का प्रयोग नहीं किया जा रहा है ၊गुणवत्ता न होने से बिजली के खंभे अभी से झुकने लगे हैं, तारे लचक कर जमीन चूम रही है । इस प्रकार के कार्य से उजाला नहीं अपितु आम जनमानस को अंधकार की ओर ले जाती दिख रही है और स्थानीय ठेकेदारों के कारनामों से और लचक खा रहे बिजली के खंभों से ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले समय में हम स्वयं दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं ၊


