पुलिस उपाधीक्षक कमल सिंह पंवार ने थाना मनेरी का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण


रिपोर्ट : वीरेन्द्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : आज  कमल सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा थाना मनेरी का *अर्द्धवार्षिक निरीक्षण* किया गया। निरीक्षण में सर्वप्रथम सी0ओ0 द्वारा कोतवाली परिसर की साफ सफाई का जायजा लेने के उपरांत थाने पर समस्त अभिलेखों का गहनता से अवलोकन किया गया। साथ ही शस्त्रागार हवालात,मालखाना व थाना मैस का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सी0ओ0  द्वारा थाने पर नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों से शस्त्र व आपदा उपकरणों के संचालन का भी निरीक्षण किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनेरी को आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी की हालत में रखने के निर्देश दिए गए। ताकि किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में उन्हें तुरंत प्रयोग में लाया जा सके। साथ ही अभिलेखों के रख - रखाव के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त