नशे से होने वाले दुष्प्रभावों एवं बच्चों को नशे से बचाने को जिलाधिकारी ने ली बैठक



उत्तरकाशी 
रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी 

नशे से होने वाले दूष्प्रभावां एवं बच्चों को नशे से बचाने को लेकर जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि नशे से होने वाले दूष्प्रभावां के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही बहुउदेशीय शिवरों आदि में भी नशे के दूष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी आमजन को देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी व पुलिस अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समय-समय पर विशेष छापेमारी अभियान चलायें ताकि जनपद में कोई भी युवा नशे की ओर न बढ़ सके। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नशे की हालात में कहीं पर भी मिलें तो उसे तत्काल जिला चिकित्सालय में स्थापित नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराना सुनिश्चित करें, ताकि व्यक्ति का समय से उपचार किया जा सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट,सीएमओ डा.डीपी जोशी,उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, आकाश जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त