अपने पिताजी की पुण्य स्मृति में सुशील बहुगुणा द्वारा पिपलेश्वर मंदिर नागनी में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्‍योति डोभाल
टिहरी : आज टिहरी में गांवो से पलायन को कैसे रोके पर विचार गोष्ठी व नवर्निवाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया व कम्बलो का वितरण किया गया । रोजगार की तलाश में ग्रामीण युवाओं का पलायन शहरों की ओर करना हमारे लिए एक खतरा है । और गाँवो के खत्म होने का मतलब है कि कृर्षि का सिकुडता जाना । यह तथ्य हमें चिंता कि ओर डाल रहा है कि गांव से युवाओं का निरन्तर शहर की ओर जाना तथा वहीं अपना निवास बनाने से हम सोच सकते हैं कि आने वाले 20 साल बाद हमारे पहाड़ के गांव बिल्कुल खाली होंगे तथा उत्तराखंड की अधिकांश जनसंख्या या तो पास के कस्बों या शहरों मे सिमटने को मजबूर हो जायेगी ၊ इसके लिए सुशील बहुगुणा के द्वारा अपने पिताजी की पुण्य स्मृति में पिपलेश्वर मन्दिर नागनी मे एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पर्यावरणविद् विजय जरधारी ने कहा कि सरकारों ने शहरों की सीमाओं का विस्तार करके आसपास के ढेर सारे गांवों को समाप्त कर दिया है । ये गांव अब नगरपालिका या नगर निगम की सीमाओं के अन्दर आने से हमारे गावों का अस्तित्व खतरे में हैं । कार्यक्रम में उत्तराखंड जनजागृति संस्थान के अध्यक्ष अरण्य रंजन ने कहा कि हमे अपने बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराने में शर्म नहीं होनी चाहिए । तथा बच्चो का ऐसी शिक्षा या संस्कार देने चाहिए कि यदि व शिक्षा के माध्यम से आगे न बढ़ पाये तो वह असहाय नही महसूस करे या उसके रोजगार के साधन बंद न हो जाये । इस अवसर पर सुशील बहुगुणा के द्वारा नवर्निवाचित प्रधानो से आग्रह किया गया है कि गाँव बचाने की जिम्मेदारी आपकी तथा इसके लिए हम सामाजिक कार्यकर्ता आपको सम्मानित करते हुए गर्व महसूस करते हैं कि आप अगले 05 साल में गाँव से पलायन नही होने देगें । सम्मानित होने वाले प्रधान जडधार गांव के प्रीति जड़धारी, प्लास से राजमति भाट्सैण से धूर्त सिंह, बसाल से माया देवी, कड़ियाल गांव से चिन्ता देवी, क्षेत्रपंचायत सदस्य चौपढ़ीयाली साबत्री आदि थे । इस अवसर पर ममता नोटियाल ने भण्डारगांव से शकुन्तला पुण्डीर, दियुरी बबली देवी, जडधार गांव सोहनदेई, कटाल्डी से शैला देवी ने कहा कि हम जंगली जानवर व लोगों के द्वारा गाय सड़क पर छोडे जाने के कारण बहुत परेशान हैं तथा अगर सरकार इन पर कोई कार्यवाही नही करती है तो हमे मजबूरन आन्दोलन करने के लिए विवश होना पडेगा । कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कोठारी ने किया  ၊
इस अवसर पर 06 जनो को छडी, 20 लोगों को कम्बल 05 लोगों को स्वेटर वितरित किया गया । कार्यक्रम में ग्राम जडधार गांव ,प्लास ,भाटसैण, भण्डारगांव, कुड़ियालगांव पटूडि, बिडकोट, दौल, कुकरबागी, गुनियाटगांव, ढिंगली ,नागनी, ढिलारी, जौल ,दियूरी, मल्ली के ग्रामीण उपस्थित थे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top