जिला पंचायत सदस्य बलवंत रावत जीत के बाद लगातार क्षेत्रीय दौरे पर

Uk live
0

जिला पंचायत सदस्य बलवंत रावत जीत के बाद लगातार क्षेत्रीय दौरे पर। 

प्रतापनगर : प्रतापनगर धार मंडल से जिला पंचायत सदस्य बलवंत रावत जीत के बाद पहली बार ग्राम सभा भौनियाडा पहुंचे जहां पर समस्त ग्रामवासियों ने बलवंत रावत का फूल मालाओं से स्वागत किया। साथ ही बलवंत रावत ने  प्रथम आम बैठक आहूत की और लोगो से संवाद कर बैठक में उपस्थित सभी ग्राम वासियों की समस्या सुनी, और श्री रावत ने विश्वास दिलाया कि हर समस्या के समाधान करने के लिए प्रयासरत रहूंगा, पूर्व में बलवंत रावत प्रवासी दिल्ली में रह रहे रैका, धार मंडल के प्रवासी भाई बहनों का धन्यवाद करने के लिए दिल्ली का दौरा भी कर चुके है, और कुछ दिनों से अपने क्षेत्र धार मंडल में गांव गांव जाकर संवाद और बैठके कर रहे। अभी तक रावत ने म्यूंडा, कोलगांव, चोंड, भटवाड़ा, जलवल गांव, नेलडा, बिसताली, धारकोट, खोला, बंगद्वारा, आदि गांवो में संपर्क कर बैठके और संवाद कर चुके है, और क्षेत्र की हर ग्राम सभा में जाकर सभी ग्राम वासियों वा आम जनमानस का विश्वास और भरोसा करने के लिए धन्यवाद और कोटि कोटि नमन कर रहे है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top