उत्तरकाशी जनपद में गंगोत्री हाइवे पर हेलगुगाड के समीप दरकती चट्टाने बड़े हादसे को दे रही न्योता

Uk live
0


 Virendra Singh Negi: उत्तरकाशी
 उत्तरकाशी जनपद में भारी बर्फबारी और बारिश के बीच गंगोत्री हाईवे पर हेलगुगाड के समीप दरकती चट्टानें बड़े हादसे को न्यौता दे रही है। हेलगुगाड के समीप एक माह में चार से अधिक बार चट्टानें दरकने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं भटवाड़ी और डबरानी के बीच जगह-जगह दरकती चट्टानें गंगोत्री हाइवे के लिए नासूर बनती जा रही है। लेकिन इनके ट्रीटमेंट के लिए अभी तक कोई योजना तैयार नहीं कि गई है।
 सोमवार देर रात हेलगुगाड के समीप गंगोत्री हाईवे पर चट्टानों के दरकने के कारण हाईवे बन्द हो गया। जिसकी सूचना पर बीआरओ और प्रशासनिक की बचाव राहत टीमें मौके पर पहुंचे। करीब 6 घण्टे की मशक्कत के बाद गंगोत्री हाईवे खोला गया। उसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाया है। हर्षिल घाटी पहले ही बर्फबारी के कारण बार-बार अलग थलग पड़ रहा है। तो साथ ही अब ये दरकती पहाड़ियां और भी मुसीबत बन रही है।
 बर्फबारी और बारिश के दौरान इन दरकती पहाड़ियों के ट्रीटमेंट के लिए किसी प्रकार की बीआरओ और जिला प्रशासन की और से कोई कार्ययोजना तैयार नहीं की गई। वहीं स्थिति यही बनी रहेगी तो मानसून सीजन में यह एक बहुत बड़ी मुसीबत बन सकता है।  


     

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top