रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी - जनपद में गुमशुदा बच्चों,बुजुर्गों, महिलाओं की तलाश कर उनके परिजनों से मिलाने, अज्ञात शवों के शिनाख्त, उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत जनपद की ऑपरेशन स्माइल-02 की टीम व थाना बड़कोट पुलिस को अभियान के पहले ही दिन मिली सफलता। थाना बड़कोट पर एक 14 वर्षीय बालक सूरज पुत्र कामेश निवासी वार्ड नं0 -06 नगर पालिका बड़कोट उत्तरकाशी की गुमशुदगी पंजीकृत की गई थी, जिसकी तलाश हेतु बड़कोट पुलिस द्वारा पूर्व से ही प्रयास किये जा रहे थे। इस अभियान के तहत ऑपरेशन स्माइल की टीम के द्वारा भी उक्त गुमशुदा की तलाश हेतु बड़कोट पुलिस व परिजनों के साथ सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयास कर आज गुमशुदा उपरोक्त को उसके मित्र के घर से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।