उत्तरकाशी में लगा अलग तरह का ट्रेड फेयर मेला , पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने किया उद्‌घाटन

Uk live
0


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह नेगी 
उत्तरकाशी :नगरपरिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी मे  आयोजित ट्रेड फेयर विकास मेला/थौलू का आज बाड़ागडी क्षेत्र के जोशियाड़ा में क्षेत्र के आराध्य  हरि महाराज  के सानिध्य में पूर्व गंगोत्री विधायक  विजयपाल सजवाण व नगरपालिका बाड़ाहाट के पालिकाध्यक्ष  रमेश सेमवाल  द्वारा विधिवत उद्धघाटन किया गया।
नगरपालिकाप परिषदवार्ड 8 जोशियाड़ा के सभाषद  अजीत गुसाईं व वार्ड 09 लदाड़ी के सभाषद  बुद्धि सिंह राणा की इस पहल पर इस क्षेत्र में ये अलग तरह का मेला है। 
क्षेत्र के व्यापारिक प्रतिष्ठान अपने उत्पादों की प्रदर्शनी इस मेले में लगाकर अपने उत्पादों का प्रचार प्रसार कर सके यही इस ट्रेंड फेयर का मुख्य उद्देश्य भी है। 
इस मौके पर पूर्व विधायक  सजवाण ने नगरपालिका की इस पहल पर उन्हें बधाई दी। और क्षेत्र के लोगों से इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने का आह्वाहन किया। इस मौके पर देव डोलियों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, नगरपालिका परिषद के सभाषदगण एवं आम जनमानस मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक  सजवाण  व पालिकाध्यक्ष  सेमवाल  ने सभाषदों के साथ ड्रेगन का मजा भी लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top