रिपोर्ट - भगवान सिंह
श्रीनगर : श्रीनगर गढ़वाल में स्थित हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का सातवा दीक्षांत समारोह आज चौरास कैंपस के स्वामी मनमंथन परीक्षा ग्रह में संपन्न हुआ। जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी सम्मिलित हुए।
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई , जिसमें सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल एवं विश्वविद्यालय कुलपति द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।
इस मौके पर अजीत डोभाल को रमेश पोखरियाल निशंक व विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा मानक उपाधि दी गई। तत्पश्चात सर्वप्रथम 48 टॉपर छात्र छात्राओं को निशंक व अजीत डोभाल द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया इसके साथ 418 छात्र-छत्राओं को उपाधि दी गई। इस मौके पर उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आए।