रामकृष्ण चन्द्रवंशी मध्यप्रदेश
*सिमरिया में भीषण हादसा,बस और तुफान की टक्कर में 1 की मौत,1 गंभीर,2 घायल*
मोहखेड:-उमरानाला पुलिस चौकी अंतर्गत सिमरिया चौराहे पर हुआ भीषण सड़क हादसे में 1 की जान चली गई.मंगलवार कि दरमियान रात्रि 11 बजे बस और तुफान के बीच हुई टक्कर में 1 कि घटना स्थल पर मौत हो गई और 3 घायल हो गए. इन घायलों को इलाज के लिए छिंदवाड़ा के अस्पताल में रेफर किया गया.जहा से डाक्टरों ने तत्काल एक घायल को तत्काल नागपुर रेफर कर दिया.
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार तुफान वाहन क्रमांक MP 37 T 0208 जो छिंदवाड़ा से वापस लौट रही थी,तभी सिमरिया चौराहे पर सामने से आ रही बस क्रमांक MP 28 P 4786 ने टक्कर मार दी.सूचना मिलते ही उमरानाला पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर ग्रामीणो कि मदद से घायलों को बहार निकाला.
लोस को मिली जानकारी के अनुसार घटना में तुफान वाहन में 4 लोग सवार थे सुभाष ढ़ाढोरे,शिवकुमार चौरे,अरूण पाठे,तुर्कीखापा निवासी कमलेश फरकारे जो सभी छिंदवाड़ा से वापस आ रहे थे.इस हादसे में गाडी चला रहे मालिक सुभाष ढाढ़ोरे कि घटना स्थल पर मौत हो गई थी,अन्य 3 साथियो में शिवकुमार चौरे को सिर में गंभीर चोंटे लगने से डाक्टर ने उपचार के लिए नागपुर रेफर कर दिया।अन्य को मामूली चौंटे आने पर जिला अस्पताल मे उपचार किया गया.फिलहाल पुलिस ने बस के खिलाफ अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है.