गुलदार के हमले में महिला की मौत

Uk live
0

गणेश पुजारा खटीमा
गुलदार के हमले में महिला की मौत
ग्रामसभा खेतल  संडा मुस्ता जर के  बूढ़ावाग  गांव में अपने पति के साथ महिला जंगल में   जंगल में होने वाली सब्जी लंगड़ा सब्जी लेने के लिए गई थी जब दोनों पति-पत्नी सब्जी लेकर के आ रहे थे तो पीछे से गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया महिला के पति ने उसे बचाने का बहुत प्रयास  महिला के पति मनोहर सिंह राणा ने गुलदार परतावा तोड़ डंडे बरसाए तब जाकर वहभाग गया खेती का समय होने की वजह से जंगलों में आजकल किसी का भी आना जाना नहीं है इसलिए जंगल में वह बिचारा रोता रहा लेकिन फिर उसने हिम्मत बनाकर अपनी बीवी को कंधे पर उठाकर के गांव तक पहुंचा क्योंकि जंगल में फोन कर रहा था तो जंगल में सिग्नल नहीं थे फिर गांव के ही नवीन चंद नाम के युवक की गाड़ी में वह नागरिक हॉस्पिटल खटीमा पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतिका का नाम गीता देवी राणा है मृतिका के पति मनोहर सिंह राणा आर्मी में हैं जो कि 23 अक्टूबर को दीपावली पर्व मनाने के लिए घर आए हुए थे दोनों पति-पत्नी में बेहद प्यार था इनके दो बेटियां हैं गीता देवी की मौत की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया गांव में सबसे मिलनसार व्यवहार होने की वजह से सबकी आंखें गीली थी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करके  परिवार वालों को दे दिया वन विभाग के रेंजर मौजूद नहीं थे इसलिए इसकी   जानकारी  वन दरोगा अशोक कुमार गौतम ने ली  जिस जंगल में महिला की मौत हुई वह जंगल कमालुद्दीन वन दरोगा के अंतर्गत आ ता है मृतिका के पति एवं परिजनों का बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है  ग्रामीण कैलाश रावत का कहना है कि यह गुलदार अब आदमखोर हो चुका है गांव के आसपास शाम से ही भटकने लगता है इसलिए वन विभाग इसके बचाव का गांव ग्रामीणों के बचाव का पुख्ता इंतजाम करें
 ग्राम प्रधान सुनीता देवी एवं उनके पति वीरेंद्र राज ने भी मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top