खटीमा : पुलिस के चुंगल से फरार चरस तस्कर को चूका के जंगल में चंपावत पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया ၊
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 किलो 7:30 ग्राम चरस के तस्करी में वांछित अभियुक्त गणेश्वरा को पैसे के लिए ले जाते वक्त लघु शंका के बहाने से वह पुलिस के चुंगल से भाग गया था ၊ बड़ी मशक्कत के बाद आखिर बूम रेंज के चूका जंगल में अपराधी को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही और पुलिस ने राहत की सांस ली ၊ डीआईजी कुमाऊं व एसपी द्वारा नगद धनराशि देने की घोषणा भी की गई इस पूरे मामले में बनबसा थाना पुलिस ने 9 नवंबर को नेपाल सीमा से लगे वृत्त ग्राम बेल बंद गौर से अभियुक्त गणेश बोरा पुत्र विष्णु बोरा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम सिविल जे पृथ्वी नगर पालिका वार्ड नंबर 11 जिला बजांगनेपाल के साथ 5 किलो साडे 700 ग्राम चरस बरामद की ၊ 10 नवंबर को बनबसा से माननीय न्यायालय चंपावत ले जाते वक्त टनकपुर से 5 किलोमीटर आगे गांव के पास पेशाब के बहाने पुलिस को चकमा देकर भागने में अभियुक्त कामयाब हो गया जिससे ले जा रही टीम के हाथ पांव फूल गए इस घटना के बाद जहां 10 नवंबर से ही पुलिस अधीक्षक चंपावत धीरेन्द्र गुंज्याल के निर्देश में विभिन्न थानों की टीम द्वारा अभियुक्त गणेश्वरा की तलाशी अभियान शुरू कर दिया ၊ संपूर्ण नेपाल भारत सीमा में चेकिंग अभियान चलाया गया और अभियुक्त को 13 नवंबर को बम रेंज के चूका क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया ၊अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा ₹5000 पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा ढाई हजार रुपे का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई फरार तस्कर को पकड़ने वाली टीम पुलिस उपाध्यक्ष बिपिन चंद्र पंत धीरेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टनकपुर जसवीर चौहान थाना अध्यक्ष बनबसा उपनिरीक्षक गोविंद बिष्ट प्रभारी चौकी शारदा बैराज उपनिरीक्षक हरीश कुमार चौकी प्रभारी चलती उप निरीक्षक मनोज कुमार थाना टनकपुर उपनिरीक्षक योगेश दत्त थाना टनकपुर उप निरीक्षक देवेंद्र मनराल थाना बनबसा उप निरीक्षक वीरेंद्र रमोला प्रभारी एसओजी चंपावत के अलावा पुलिस आरक्षी अजय शाही मनोज धामी त्रिभुवन चंद वन विभाग टीम वन आरक्षी नागेंद्र नाथ मोहन सिंह धामी हरीश तिवारी बूमरैंग जगदीश जोशी वीट बाउचर चंपावत रेंज आदि उपस्थित थे ၊
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 किलो 7:30 ग्राम चरस के तस्करी में वांछित अभियुक्त गणेश्वरा को पैसे के लिए ले जाते वक्त लघु शंका के बहाने से वह पुलिस के चुंगल से भाग गया था ၊ बड़ी मशक्कत के बाद आखिर बूम रेंज के चूका जंगल में अपराधी को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही और पुलिस ने राहत की सांस ली ၊ डीआईजी कुमाऊं व एसपी द्वारा नगद धनराशि देने की घोषणा भी की गई इस पूरे मामले में बनबसा थाना पुलिस ने 9 नवंबर को नेपाल सीमा से लगे वृत्त ग्राम बेल बंद गौर से अभियुक्त गणेश बोरा पुत्र विष्णु बोरा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम सिविल जे पृथ्वी नगर पालिका वार्ड नंबर 11 जिला बजांगनेपाल के साथ 5 किलो साडे 700 ग्राम चरस बरामद की ၊ 10 नवंबर को बनबसा से माननीय न्यायालय चंपावत ले जाते वक्त टनकपुर से 5 किलोमीटर आगे गांव के पास पेशाब के बहाने पुलिस को चकमा देकर भागने में अभियुक्त कामयाब हो गया जिससे ले जा रही टीम के हाथ पांव फूल गए इस घटना के बाद जहां 10 नवंबर से ही पुलिस अधीक्षक चंपावत धीरेन्द्र गुंज्याल के निर्देश में विभिन्न थानों की टीम द्वारा अभियुक्त गणेश्वरा की तलाशी अभियान शुरू कर दिया ၊ संपूर्ण नेपाल भारत सीमा में चेकिंग अभियान चलाया गया और अभियुक्त को 13 नवंबर को बम रेंज के चूका क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया ၊अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा ₹5000 पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा ढाई हजार रुपे का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई फरार तस्कर को पकड़ने वाली टीम पुलिस उपाध्यक्ष बिपिन चंद्र पंत धीरेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टनकपुर जसवीर चौहान थाना अध्यक्ष बनबसा उपनिरीक्षक गोविंद बिष्ट प्रभारी चौकी शारदा बैराज उपनिरीक्षक हरीश कुमार चौकी प्रभारी चलती उप निरीक्षक मनोज कुमार थाना टनकपुर उपनिरीक्षक योगेश दत्त थाना टनकपुर उप निरीक्षक देवेंद्र मनराल थाना बनबसा उप निरीक्षक वीरेंद्र रमोला प्रभारी एसओजी चंपावत के अलावा पुलिस आरक्षी अजय शाही मनोज धामी त्रिभुवन चंद वन विभाग टीम वन आरक्षी नागेंद्र नाथ मोहन सिंह धामी हरीश तिवारी बूमरैंग जगदीश जोशी वीट बाउचर चंपावत रेंज आदि उपस्थित थे ၊