भगवान सिंह पौड़ी
बेकिंग न्यूज़ पौडी सांसद तीरथ सिंह रावत की कार दुर्घटना ग्रस्त*
हरिद्वार। पौड़ी सांसद सुबह करीब 8:30 पर तीरथ सिंह रावत जी की कार की दुर्घटना हो गई| इस दुर्घटना में तीरथ सिंह रावत बाल बाल बचे | वह दिल्ली से जा रहे थे | दुर्घटना हरिद्वार के भीमगोडा पन्त दीप के पास सामने से आ रही कार के टक्कर मारने से हुई, जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई । अभी वह हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका उपचार दिया जा रहा है बताया जा रहा है कि उनको हल्की-फुल्की चोट लगी है ၊