नई दिल्ली :आज दिल्ली में दी सोसाइटी ऑफ इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव भट्ट जी ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी जी को पूर्णागिरि से देहरादून तक पूर्णागिरि एक्सप्रेस चलाने के लिए ज्ञापन दिया ၊ वही हरिद्वार से देहरादून को एक तारीख से बंद हो रही रेलो के आवागमन को लेकर चर्चा की वही बलदेव चन्द्र भट्ट जी ने राज्यसभा सांसद अनिल बलोनी जी से रिक्वेस्ट की हरिद्वार से हर्रावाला तक सुबह एक पैसेंजर ट्रेन सुबह 8:00 बजे व शाम को 6:30 बजे हर्रावाला से हरिद्वार को चलाएं ၊
जिसमें अनिल बलोनी जी ने आश्वासन देते हुए हरिद्वार रायवाला ट्रेन को हरी झंडी दे दी वही टनकपुर से देहरादून को बहुत जल्द पूर्णागिरि एक्सप्रेस चलाने का आश्वासन भी दे दिया ၊
Team uk live