ज्योति डोभाल (संपादक )
नई टिहरी - जनपद टिहरी गढवाल पुलिस द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 वी जयन्ती एवं भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की 115वी स्वर्णिम जयन्ती माल्यापर्ण कर मनाया*
=====================
आज दिनाँक *02 अक्टूबर 2019 को राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की 150वी जयन्ती एवं भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की 115 वी स्वर्णिम जयन्ती* के अवसर पर *डॉ योगेन्द्र सिह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन चम्बा टि0ग0 के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपिता गाँधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमाओ का अनावरण करते हुए माल्यार्पण कर दोनो महापुरुषो को राष्ट्रीय सलामी दी गयी*
*पुलिस कार्यालय नई टिहरी* में *धनसिह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक टिहरी एंव समस्त थाना /चौकी/ फायर स्टेशन टिहरी/नरेन्द्रनगर पर प्रभारी द्वारा *राष्ट्रपिता गाँधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमाओ का अनावरण करते हुए माल्यार्पण कर दोनो महापुरुषो को राष्ट्रीय सलामी दी गयी ၊
Team uk live