ब्रेकिंग हरिद्वार : मेला भवन में संत और अधिकारियो के साथ मुख्यमन्त्री की बैठक सम्पन्न

Uk live
0

ज्योति डोभाल (सम्पादक)

 ब्रेकिंग हरिद्वार :
मेला भवन में संत और अधिकारियों के सांथ मुख्यमंत्री की बैठक
सम्पन्न
हरिद्वार के मेला भवन में आज मुख्यमन्त्री ने संतो  और अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें कुम्भ मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था , आवश्यक सेवायें , चाक - चौबन्ध प्रबन्ध के बारे में चर्चा की गई ၊
बैठक में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक,मुख्य सचिव उत्तपल सिंह,सचिव नगर विकास शेलेष बगोली, आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन,मेलाधिकारी दीपक रावत,मेला आई जी संजय गुंज्याल ,मेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनमेजय खंडूरी ,अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा एवयं हरबीर सिंह इत्यदि मौजूद हैं। सांथ ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी,महामंत्री हरिगिरि महाराज सहित श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा,श्री पंच अग्नि अखाड़ा, तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा, श्री पंचायती आनन्द अखाड़ा, श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा, श्री पंचायती अटल अखाड़ा,अखिल भारतीय श्रीपंच दिगम्बर अणीअखाड़ा, अखिल भारतीय श्री पंच दिगम्बर निर्वाणी अणी अखाड़ा, अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणी अखाड़ा, श्री पंचायत बड़ा उदासीन निर्वाण अखाड़ा, श्री पंचायत नया उदासीन  अखाड़ा,निर्वाण, श्री पंचायत निर्मल अखाड़ा के प्रतिनिधि मौजूद है। बैठक सुरु करने से पहले मुख्यमंत्री ने बेठक में मौजूद सभी सन्तो का माला पहना कर स्वागत किया। मेला से सम्बंधित पानी,बिजली,सड़क इत्यादि अवस्थापना के नोडल अधिकारी द्वारा पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया ၊

मुख्यमंत्री द्वारा बैठक में समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
पुलिस व्यस्था के बारे में आई जी संजय गुंज्याल ने कहा एक समय मे,एक स्थान पर कुम्भ की भीड़ का उदाहरण विश्व मे कही नही मिलता है। दिव्य,भव्य और सुरक्षित कुंभ का आयोजन होगा। शीत काल से प्रारम्भ होकर ग्रीष्म काल मे समापन होगा
  23 स्थल पार्किंग के लिये चिन्हित है।
32 सेक्टर,630 हेक्टेयर 50 वर्ग किमी में मेला होगा।
 सन्तो ने मेला व्यवस्था के बारे में सुझाव दिये।
बैठक में मेलाधिकारी दीपक रावत, आई जी संजय गुंज्याल, मेला एसएसपी जन्म न्जेय खंडूरी, जिलाधिकारी, दीपेंद्र चौधरी,  एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अबुदई,
देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी सहित सभी अधिकारी मौजूद
बैठक में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर रानीपुर विधायक आदेश चौहान सहित अन्य अन्य विधायक भी मौजूद रहे ၊

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top