चिन्यालीसाैड़ और नौगांव विकासखण्डों में कुल 78.36 फीसदी रहा मतदान

Uk live
0

वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी

उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ में  72.01 प्रतिशत नौगांव में 83.26 प्रतिशत  कुल दोनों  विकासखंड में कुल 78.36 फ़ीसदी मतदान हुआ।
  जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी  आशीष चौहान ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत दूसरे चरण में जनपद के विकास खंड चिन्यालीसौड़ व नौगांव में शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण व सुरक्षित सम्पन्न हुआ।

चिन्यालीसौड़ में  72.01 प्रतिशत नौगांव में 83.26 प्रतिशत  कुल दोनों  विकासखंड में कुल 78.36 फ़ीसदी मतदान हुआ।

उल्लेखनीय है कि चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में ग्राम प्रधान के 81 पदों के लिये 134 प्रत्याशी चुनावी रण में है। जिसमें 30 ग्राम प्रधान र्निविरोध चुने गये है। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य 34 पद के लिये 85 प्रत्याशी तथा जिला पंचायत की 04 पदों के लिए 14 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे है। जबकि नौगांव ब्लॉक में 131 प्रधान पद हेतु 267 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। जिसमें 55 ग्राम प्रधान र्निविरोध चुने गये । वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के 40 पदों के लिये 125 प्रत्याशी व जिला पंचायत सदस्य हेतु 05 पदों के लिये 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

कंट्रोल रूम में प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम  सचिन कुमार, ,मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी, सहायक निदेशक अभिनव नोटियाल, अपर संख्याधिकारी सुरेश नोटियाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top