रामनगर में बहुमंजिला पार्किग निर्माण स्थल का निरीक्षण

Uk live
0
मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत प्रस्तावित बहुमंजिला पार्किग निर्माण स्थल का निरीक्षण
बलदेव चंद्र भट्ट ब्यूरो चीफ
रामनगर-जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने पुरानी तहसील की भूमि पर मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत प्रस्तावित बहुमंजिला पार्किग निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान भूमि स्थानान्तरण से सम्बन्धित अभिलेख यथाशीध्र प्रस्तुत करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिये।
श्री बंसल ने पार्किग निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी ली तथा क्षेत्रीय जनता की भी राय एवं सुझाव भी सुने। अधिशासी अभियन्ता महेन्द्र कुमार ने बताया कि पार्किग सात मंजिला प्रस्तावित है जिसके बेसमैंट के दो फ्लोर मे लगभग 800 से 1200 छोटे वाहनों की पार्किंग के लिए तथा अन्य पांच मंजिला फ्लोर का इस्तेमाल विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रस्तावित है।
इसके पश्चात जिलाधिकारी श्री बसंल द्वारा पीपीपी मोड मे करोडों रूपये से बन रहे रामनगर-हल्द्वानी बाईपास का निरीक्षण किया गया। उन्होने निरीक्षण के दौरान बाईपास निर्माण कार्य को अक्टूबर के अन्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। श्री बंसल ने लोनिवि के अधिकारियों को समय-समय पर निर्माण सामग्री के सैम्पल लेने के साथ ही गुणवत्ता की जांच उच्चस्तरीय संस्था से कराने के निर्देश भी दिये।
उन्होनेे कहा कि आंध्रा की कार्यदायी संस्था ने पुल का निर्माण करने मे काफी विलम्ब कर दिया। उन्होनेे लोनिवि के अधिकारियो से कहा कि वह कार्यदायी संस्था को सचेत करें कि यथाशीघ्र इस कार्य को पूरा करे, अन्यथा प्रतिदिन की दर से भारी आर्थिक अर्थदण्ड नियमानुसार लगाया जायेगा। अधिशासी अभियन्ता लोनिवि महेन्द्र कुमार ने बताया कि बाईपास निर्माण मे 7 में से 6 बडे स्ट्रक्चर बन चुके है तथा तुमडिया कैनाल कवरिंग कार्य पूर्ण किये जाने के साथ ही कुछ स्थानों पर छोटे-छोटे कार्यो के साथ ही डामरीकरण कार्य शेष रह गया है जिसे समय रहते पूरा कर लिया जायेगा।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी श्री बंसल ने कोसी बैराज का निरीक्षण किया।  उन्होने इस बात पर हैरानगी व्यक्त की कि सम्बन्धित बैराज का आज तक सेफ्टी आडिट नही हुआ है। उन्होेने अधीक्षण अभियन्ता सिचाई पतलियाल को निर्देश दिये कि वह बैराज की सेफ्टी आडिट का प्रस्ताव शासन को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होने कोसी नदी के बहाव को बनाये रखने तथा अनावश्यक कटान को रोकने के लिए सिल्ट निकालने का कार्य करने के निर्देश दिये।
Team uk live

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top