बलदेव चंद्र भट्ट ब्यूरो चीफ
उत्तराखंड के रामनगर में स्थित धनगढ़ी गधेरे में बरसात के समय लोगों के बहने जैसी घटनाओं से निजात मिलेगी,क्योंकि जल्द इसमें अब पुलनिर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी|उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बुधवार को केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात कर धनगढ़ी पर पुल निर्माण का अनुरोध किया जिसे केन्द्रीय मंत्री ने तत्काल स्वीकार कर लिया है|रामनगर में हर वर्ष बरसात के समय धनगढ़ी गधेरे में किसी ना किसी के बहने की खबर आती है,इस वर्ष भी जहां यात्रियों की एक बस उफनते गधेरे में फंस गई थी,तो वहीं दिल्ली से आए पर्यटकों की कार बह गई थी|कई बार इस पर पुल बनाने की मांग उठी लेकिन पुल नहीं बन पाया|यह नाला कुमाऊं व गढ़वाल को रामनगर से जोड़ने वाली सड़क पर पड़ता है|बरसात के समय नाला ऊफान पर रहने के कारण कई बार कई दिनों तक पहाड़ की तरफ जाने वाले यातायात बाधित होता है,जिससे यात्रियों के फंसने के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई पर भी असर पड़ता है|पुल निर्माण की मंजूरी पर सांसद ने मंत्री का आभार जताया और कहा कि जल्द आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी|
Team uk live


