गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री स्वायत्त सहकारिता की वार्षिक बैठक में की शिरकत

Uk live
0

वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी
उत्तरकाशी रविवार को गंगोत्री विधायक  गोपाल  रावत  ने राजकीय इंटर काॅलेज मनेरी में गंगोत्री स्वायत्त सहकारिता की वार्षिक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।


भुवनेश्वरी महिला आश्रम, हिमालयन ट्रस्ट, हिमोत्थान सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में बीते पांच वर्षों से जनपद के भटवाड़ी ब्लाॅक में ग्रामीणों महिलाओं को संगठित कर गंगोत्री स्वायत्त सहकारिता समूह संचालित किया जा रहा है। रविवार को आयोजित वार्षिक बैठक व नव कार्यकारिणी चुनाव कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के परियोजना प्रबंधक अजय पंवार ने बताया कि पांच सालों से समिति के रूप में संगठित ग्रामीण महिलाओं को आजीविका से जुड़े कार्यक्रमों में जोड़ा गया है, उचित प्रशिक्षण, तकनीकि ज्ञान उपलब्ध करवाने के बाद महिला समूह बेहतर कार्य कर रहे हैं, इस वर्ष गंगोत्री स्वायत्त सहाकारिता समूह का 42 लाख रूपये का टर्नओवर रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत जी ने इस अनूठी पहल के लिए श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम, हिमालय ट्रस्ट, हिमोत्थान को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार सृजन करवाने के लिए सहकारिता के जरिए अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं जिसका असर यहां दिख रहा है। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भी सहकारिता के जरिए महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए तमाम योजनाओं को संचालित किया जा रहा है जिसमें समूहों को न्यूनतम ब्याज दर पर पूंजी उपलब्ध करवाकर उन्हें सशक्त बनाना भी है।



 गंगोत्री विधायक ने कहा कि बीते पांच सालों में मैंने भी ग्रामीण महिलाओं में सहकारिता समिति से जुड़कर हुए बदलावों को देखा है, गणेशपुर की महिलाओं ने प्याज के बीज का रिकार्ड उत्पादन कर कई महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया है, तो तमाम महिला समूहों ने छोटी छोटी मासिक बचतों के जरिए बड़ी पूंजी का निर्माण कर उससे रोजगार सृजन का काम किया है। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत गंगोत्री ने बैठक में निर्वाचित नव कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। साथ ही बीज उत्पादन में अग्रणी महिला कृषकों को चैक वितरित किए।
इस मौके पर हिमालय ट्रस्ट के मुकुल शर्मा, हिमोत्थान सोसाइटी केff डाॅ. राजेंद्र कोश्यारी, फकरूद्दीन समेत सहकारिता समिति से जुड़ी तीन सौ से अधिक महिलाएं मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top