वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी
उत्तरकाशी - 7.870 किग्रा अवैध डोडा पोस्त के साथ बड़कोट से एक गिरफ्तारSp पंकज भट्ट द्वारा जनपद में किसी भी प्रकार के नशे को जड़ से खत्म करने की मुहिम लगातार जारी है,नशा तस्करों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी द्वारा सभी थानो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट के पर्यवेक्षण में आज बड़कोट पुलिस द्वारा नशा तस्करों के प्रति चैकिंग अभियान चलाया गया दौराने चैकिंग के स्थान (GMVN) यमुनोत्री मार्ग से एक तस्कर निवासी ग्राम स्यालना थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी के कब्जे से 7.870 किग्रा अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर थाना बड़कोट पर 8/15 NDPS Act की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया,तस्कर को न्यायालय पेश किया जा रहा है ၊
Team uk live


