राष्ट्रीय हरित अधिकरण अनुश्रवण समिति की टीम पहुंची उत्तरकाशी

Uk live
0
रिपोर्ट - वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के द्वारा गठित अनुश्रवण समिति की टीम पूर्व जस्टिस यूसी ध्यानी के नेतृत्व में शनिवार को उत्तरकाशी पंहुची । पूर्व जस्टिस श्री घ्यानी ने नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माण कार्यो  व ज्ञानसू व गंगोत्री में स्थिति एसटीपी का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया।

अनुश्रवण समिति की टीम ने ज्ञानसू  एसटीपी से सीवर उपचारित पानी व नल से पीने वाले पानी को वीकर में निकाला व तुलनात्मक परीक्षण किया। जिसमें बायोलोजिकल ऑक्सिजन डिमांड व कैमिकल ऑक्सीजन डिमांड मानकों के अनुरूप पाया गया। तथा एसटीपी से निकलने वाले उपचारित सलज को कुशल और प्रभावी ढंग निस्तारण को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गंगा नदी (भागीरथी) के 100 मीटर परिधि के अन्तर्गत किसी भी प्रकार के नए निर्माण कार्य नहीं किया जाए इस हेतु विशेष मॉनिटरिंग करना सुनिष्चित किया जाए।


                     
  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने बताया कि नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत गंगा नदी में गिरने वाले 7 नालों को टेप किया गया हैं। तथा ज्ञानसू व कोटी गांव वाले छोटे नालों को भी शीघ्र ही टेप कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यमुनोत्री धाम में स्वच्छ ऑइकोनिक प्लसे के अन्तर्गत गेल कम्पनी के द्वारा निर्माण कार्य किए जा रहें है तथा गंगोत्री धाम में ओएनजीसी के द्वारा कार्य किए गए हैं।

इससे पूर्व न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी ने जिला सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। न्यायमूर्ति श्री ध्यानी ने कहा कि गंगा की अवरिल धारा को अक्षुण बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी हैं। इसलिए किसी भी तरह की गन्दगी गंगा में प्रभावित न हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों व जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें।


इस दौरान अनुश्रवण समिति के प्रोफेसर एके काजमी, तकनीकि विषेशज्ञ डा. रघुवंशी, उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, आकाश जोशी,अधिशासी अभियंता शशी राणा,ईई सिचाई सीवी सिलवाल, परियोजना निदेशक आरएस रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top