रिपोर्ट - ज्योति डोभाल
नई टिहरी - आज नई टिहरी के कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने प्रेस वार्ता आयोजित की ၊
प्रेस वार्ता में उन्होने कंगसाली सड़क दुर्घटना में मृतक बच्चों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की ၊ उन्होने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुये कहा कि आज पूरे सात दिन बीत चुके हैं परन्तु सरकार का कोई भी नुमाइन्दा पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने नही पहुंचा , जब गांव वालों ने चक्का जाम करने की चेतावनी दी तब मुख्यमंत्री कंगसाली गांव पहुंचे वो भी एक लाख का चेक देकर इतिश्री करने को ၊
उन्होने कहा कि सरकार को इतने संवेदनशील घटना को सीरियस लेना चाहिये था और स्कूल प्रबन्धन के साथ साथ अन्य दोषियों पर भी कठोर कार्यवाही करनी चाहिये थी ၊
उन्होने कहा कि अभी भी कई गांव विस्थापन की राह देख रहे हैं।
सरकार ने उन गांवों के लिए क्या ठोस नीति अपनाई है इसका जवाब भी दे ၊
आगे किशोर उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार से मृतक बच्चों के परिवार को दस-दस लाख व घायल बच्चों के परिवार को पांच-पांच लारव देने की मांग करती है ၊
कहा कि सरकार को ऐसी घटनाओं के लिए पूरे प्रदेश में एक नीति बनानी चाहिये ऐसा नही कि और जगह अलग सहायता और टिहरी के लिए अलग आर्थिक सहायता हो , ये भेदभाव बर्दाश्त नही किया जायेगा ၊
वहीं प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि सरकार का टिहरीवासियों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया काफी दुखद है और हम इसकी निन्दा करते हैं ၊
कहा कि टीएचडीसी को भी अपने सीएसआर मद से मृतक व घायल बच्चों के परिवारों की आर्थिक मदद करनी चाहिये , जब टीएचडीसी अपने सीएसआर मद का प्रयोग अन्य राज्यों में कर सकती है तो टिहरी ने तो बलिदान दिया है देश के लिए यहां के लोगों के लिए टीएचडीसी सीएसआर मद क्यों खर्च नही कर सकती है ၊
वहीं उन्होने जंगली जानवरों द्वारा घनसाली , प्रतापनगर सहित अन्य जगहों पर लोगों को निशाना बनाने को लेकर भी वन विभाग से पीड़ित पक्षों को पच्चीस लाख रुपये देने की मांग भी की क्योंकि इन क्षेत्रों में आये दिन भालू , गुलदार का डर बना रहता है ၊
इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शान्ति प्रसाद भट्ट , ब्लॉक प्रमुख विजय गुनसोला , नगर अध्यक्ष मोनू नौडियाल , पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज राणा , नरेन्द्र रमोला , पंकज रतूड़ी , विजयपाल रावत , महिला जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत , ममता उनियाल ,कुलदीप ,मुर्तजा बेग , पुरूषोत्तम थलवाल , लखपति पोखरियाल सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ၊

