रिपोर्ट - रामकृष्ण चन्द्रवंशी (स्टेट हेड मध्यप्रदेश )
छिंदवाड़ा.......
अर्ध नारीश्वर सहित साढ़े बारह ज्योतिर्लिंगों की कथा सुनाई
नौ दिवसीय संगीतमयी शिव महापुराण कथा का कल समापन
शिव पार्वती विवाह में झूमकर नाचे श्रोता
*मोहगांव हवेली / सौंसर ;*
सुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में चल रही नौ दिवसीय संगीतमयी शिव महापुराण कथा के आज आठवें दिन की कथा में कथाव्यास आचार्य राजूल पाण्डेय (पचमढ़ी) ने साढ़े बारह ज्योतिर्लिंगों की कथा का श्रोताओं को रसपान कराते हुए कहा कि, जिन शिव लिंगों में भगवान भोलेनाथ की ज्योति विद्यमान हैं वह ज्योतिर्लिंग हैं ၊
आचार्य पाण्डेय ने साढ़े बारह ज्योतिर्लिंगों के पिछे की कथाओं एवं उनके वर्तमान स्थान का सुंदर शब्दों में वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने शिव पूजन की विधियों एवं तिथि पर्वों की तथ्यात्मक पौराणिक जानकारी देते हुए कहा कि, भगवान भोलेबाबा जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं. वे केवल मनुष्य के भाव को देखते हैं और कल्याण करते हैं. दैत्य गुरु शुक्राचार्य की साधना से प्रसन्न होकर इस भूमि पर अर्ध नारीश्वर स्वरुप में दर्शन दिए. और आज भी यहां अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग के रुप में साक्षात विद्यमान हैं.
आज शिव पार्वती के विवाह का सुंदर प्रसंग सुनाया गया. इस अवसर पर सुंदर सजीव झांकी सजाकर शिव पार्वती का विवाह किया गया. इस विवाह प्रसंग में श्रोता झूम कर नाचे
ब्यूरो रिपोर्ट छिंदवाड़ा



