ज्योति डोभाल
नई टिहरी- क्रास कंट्री रेस में बच्चों के साथ ही दौड़े अधिकारीगण
आज नई टिहरी में स्कूली बच्चों ने क्रॉस कंट्री रेस में हिस्सा लिया ၊ बच्चों की रेस को डीएम टिहरी वी o षणमुगम ने झण्डी दिखाकर रवाना किया ၊
बच्चों की क्रॉस कंट्री रेस में विभिन्न स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया ၊
वहीं कॉस कंट्री रेस को सफल बनाने के उद्देश्य से अधिकारीगणों ने भी रेस में हिस्सा लिया जिसको टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ၊
रेस में डीएम वी० षणमुगम , जल संस्थान अधिकारी सतीश चन्द्र नौटियाल ,मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई , वन विभाग अधिकारी कोको रोशे , सीएमओ भागीरथी जंगपांगी , आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे ၊



