नई टिहरी - आज हुई क्रॉस कंट्री रेस में जहां स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया वही अधिकारीगणों ने भी रेस में हिस्सा लिया ၊
अधिकारियो की रेस शिव चौक से कलेक्ट्रेट तक हुई जिसमें वृजेश भट्ट (आपदा प्रबन्धन) प्रथम स्थान , कोको रोशे (वन विभाग) द्वितीय स्थान , धारा बिष्ट तृतीय स्थान सतीश चन्द्र नौटियाल (जल संस्थान ) चौथे स्थान पर रहे ၊
वहीं महिला वर्ग में श्रीमती राखी राणा (सहायक अध्यापिका व्यायाम राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कालेज ) प्रथम ,ममता भट्ट (पीआरडी) द्वितीय , भागीरथी जंगपांगी (स्वास्थ्य विभाग ) तृतीय स्थान पर रहे ၊
स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में रविन्द्र लाल (पीजी कॉलेज टिहरी) प्रथम , त्रिभुवन सिंह (एसआरटी कैम्पस बादशाहीथौल ) द्वितीय , राहुल (पीजी कॉलेज ) तृतीय , सतवीर ( रा० प्र० इं० का०) चतुर्थ स्थान पर रहे ၊
जूनियर वर्ग में शाश्वत जखमोला (ऑल सेन्टस कान्वेन्ट) प्रथम , अखिल डंग (एनटीआईएस) द्वितीय , विकास कुशवाह ( राजकीय आदर्श विद्यालय) तृतीय , पंकज राणा (कॉन्वेट स्कूल ) चतुर्थ स्थान पर रहे ၊
वही बालिका सीनियर वर्ग में करिश्मा जोशी (रा० बा० इ०का०) प्रथम , मुक्तिका डोभाल (पीजी कॉलेज )द्वितीय , सावित्री (रा. बा. इ. का.) तृतीय , हीरा (रा. बा. इ. का.) चतुर्थ स्थान पर रहे ၊
बालिका जूनियर वर्ग में ऐश्वर्या राय (एन. टी. आई.एस.) प्रथम , शीतल (रा. बा. इ. का.) द्वितीय , सुहानी (रा. बा. इ. का.) तृतीय , स्नेहा (रा. बा. इ. का.) चतुर्थ स्थान पर रहे ၊
अधिकारीगणों को विधायक व डीएम ने पुरुस्कार वितरित किये वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल में ही पुरस्कार वितरित किये गये ၊



