मध्यप्रदेश में मोहगांव रोड़ पर गिरा आम का पेड़ ट्रैफिक घण्टो रहा जाम

Uk live
0

रिपोर्ट - रामकृष्ण चन्द्रवंशी स्टेट हेड मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा  के अंतर्गत  आने वाले  पांढुर्णा  मोहगांव रोड पर आम का पेड़ गिरा- घंटों रहा ट्राफिक जाम सौसर- बुधवार को सुबह 9:30 बजे के दरमियां पांढुरना मोरडोंगरी मोहगांव मार्ग पर ग्राम छत्रापुर के निकट रोड किनारे एक पुराना आम का पेड़ बीच रोड पर गिरने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाने से घंटों ट्रैफिक जाम रहा । मिली जानकारी के अनुसार पेड़ बहुत पुराना था तथा तने से ही उखड़ कर रिमझिम बारिश के चलते जमीन में नमी आने के कारण बीच रोड पर धराशाई हो गया । गनीमत रही कि ऐसे में कोई जनहानि नहीं हुई । इस बात की खबर ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को दिए जाने पर प्रशासन ने शीघ्र इसकी सुध नहीं ली। पता चला है कि तहसील ऑफिस में बैठे आला अधिकारियों को इसकी सूचना देने पर भी पेड़ को रोड से अलग करने में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जल्दी कोई कदम नहीं उठाया जिसके कारण ग्रामीणों में रोश दिखाई दिया ।
तहसीलदार को  सूचना देने पर  कहां की यह हमारा काम नहीं
मिली जानकारी के अनुसार सौसर प्रशासन को सूचित करने पर तहसीलदार सौसर से ग्रामीणों द्वारा मोबाइल पर सूचना देने पर तहसीलदार सौसर द्वारा अपने जवाब पल्ला झाड़  कहां की यह हमारा काम नहीं है। नगर पालिका को सूचित करता हूं।
ऐसे में ग्रामीणों द्वारा  डायल हंड्रेड को सूचित करने पर घटना के तुरंत बाद ही होगा मोहगांव थाना प्रभारी गोपाल सिंह पहुंचे जहां उन्होंने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहनों की लंबी कतार देख सौसर  राजस्व प्रशासन को सूचित किया बाद उसके कई देर बाद सौसर के राजस्व अमले ने बीच रोड पर पड़े आम के झाड़ को नगर प्रशासन की मदद से जेसीबी से काट काट कर अलग अलग किया बाद उसके 4:00 बजे यातायात को खोला गया ऐसे में दोनों ओर वाहनों के जमावड़े के कारण पन्दराखेड़ी से मोहगांव और मोहगांव से पंधराखेड़ी के बीच झाड़ के गिरने से यात्रियों को खासी फजीहत का सामना करना पड़ा। कई यात्री सौसर तो कई यात्री पांडुरना की ओर समय पर नहीं जा सके जा सके । पेड़ के शीघ्र नहीं हटाने से प्रशासन की उदासीनता के कारण जो काम 1 घंटे में पूर्ण हो सकता था उसे घंटों लगा दिए इस कारण ग्रामीण प्रशासन को कोसते रहे ၊


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top