पौड़ी के अमली रेंज में बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कम्प

Uk live
0

पौड़ी के अमेली रेंज में मिला बाघ का शव

पूर्वी नयार नदी में बह रहा था बाघ का शव

पौड़ी -  पौड़ी वन प्रभाग के अमेली रेंज में बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कम्प मच गया।
पूर्वी नयार नदी के बेजरो में वन कर्मियों का बाघ का शव बरामद हुआ।
 वन प्रशासन ने बाघ की मौत को स्वाभाविक माना है, बाघ के सभी अंग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
पौड़ी वन प्रभाग के रिजर्व फॉरेस्ट की अमेली रेंज के नायर नदी में बाघ का शव नदी में बह रहा था  ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुँच कर बाघ के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
बाघ के शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉक्टर का कहना है बाघ का शव तीन चार दिन पूर्व का है.जो कि फूला है और कहीं कहीं से शव गलने लगा है।
वही मोहन कुमार बहुखण्डी
उप प्रभागीय वनाधिकारी
ने बताया बाघ नयार नदी में बह रहा था,जिसके कारण बाघ का शरीर पूरी तरह घिस गया था।
Team uk live
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top