अधिवक्ता सुशील रघुवंशी हत्याकांड का दूसरा शूटर गिरफ्तार
कोटद्वार - दिनांक 03.6.2019 को श्री मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार मय हमराह उपनिरीक्षक अरविंद पंवार कानि0 321 नापु सुमित कुमार, कानि0 440 नापु0 अमरजीत के थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 281/17 धारा 302/120 भादवि0 से संबंधित वांछित अभियुक्तगण की सुरागरसी पतारसी व गिरफ्तारी हेतु थाना कोटद्वार से रवाना होकर मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त दीपक शर्मा पुत्र स्व0 श्री नरेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम सोहजनी जाटान पोस्ट अलीपुर खेडी थाना तितावी जनपद मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश उम्र करीब 26 वर्ष को *दिनांक 04.6.2019 को समय 10:20 बजे मोतीचूर तिराहे स्टैण्ड किरतपुर बिजनौर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया,* अभियुक्त से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अल्मोड़ा जेल में बंद अभियुक्त रुपेश त्यागी उर्फ अमित त्यागी के कहने पर मैं अपने साथी के साथ कोटद्वार आया तथा सुरेंद्र सिंह नेगी उर्फ सूरी से मिला जिसके द्वारा हम लोगों को पिस्टल व कारतूस उपलब्ध कराकर रघुवंशी को तथा रघुवंशी के घर को दिखाया गया दिनांक 13.09.2017 को मैं और मेरा साथी करीब 10:00 बजे वकील रघुवंशी के घर से कुछ दूर इंतजार कर रहे थे उसके बाहर आते ही हमने मो0सा0 स्टार्ट कर उसके घर की तरफ चले थोड़ा आगे चलने पर मोटरसाइकिल से ही रघुवंशी के ऊपर फायर किया तो वह मोटरसाइकिल सहित नीचे गिर गया था और एक जिंदा कारतूस भी हमारा नीचे गिर गया था पीछे से शोर होने पर हम लोग वहां से तेजी से भाग निकले मोटरसाइकिल मैं खुद चला रहा था तथा अभियुक्त दीपक शर्मा को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
दीपक शर्मा पुत्र स्व0 श्री नरेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम सोहजनी जाटान पोस्ट अलीपुर खेडी थाना तितावी जनपद मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश उम्र करीब 26 वर्ष।
अभियुक्त दीपक शर्मा का अपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0- 281/17 धारा 302/120 बी भादवि थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल।
2. मु0अ0सं0 - 413/17 धारा 307/120 बी भादवि0 व 25/27 आमर्स एक्ट थाना गंगनहर हरिद्वार।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- एसएचओ श्री मनोज रतूडी
2- उ0नि0 श्री रफत अली
3- उ0नि0 श्री अरविंद कुमार
4- कानि0 321 नापु सुमित कुमार
5- कानि0 440 नापु0 अमरजीत
Team uk live