जौनपुर के भाल गांव निवासी सुरेन्द्र सेनवाल ने लगाया टेण्डर प्रक्रिया में धांधली का आरोप








भाल गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह सेनवाल ने राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय की निविदा प्रक्रिया में लगाया धांधली का आरोप

टिहरी - जौनपुर के भाल ग्राम निवासी सुरेन्द्र सिंह सेनवाल ने भालकी माण्डे जौनपुर में स्कूल भवन निर्माण के लिए हुये टेन्डर प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है ၊
उनका आरोप है कि 06-05-2019 को निविदा समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित की गई थी निविदा पत्र बिकने की अन्तिम तिथि 21-05-2019 थी निविदा बॉक्स से डालने की तिथि थी जो कि विभाग द्वारा किन्ही कारणों से निरस्त की गई थी परन्तु विभाग द्वारा किसी सूचना या समाचार पत्रों में प्रकाशित किये बिना पुनः निविदा की तिथि 26-05-2019 को कर दी गई जबकि उस दिन रविवार था ၊
उन्होने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा सूचना पुनः समाचार पत्रों में प्रकाशित कर पन्द्रह दिनों का समय दिया जाना चाहिये था जो कि विभाग द्वारा एक दिन का समय 26-05-2019 ब्रिकी की तिथि दी गई जो कि रविवार का दिन था जो कि नियम के बिरुद्ध है ၊
उन्होने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी टिहरी से प्रक्रिया के नियमों की जांच करने एवं निविदा विभाग से निरस्त करवाने की अपील की है ၊
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त