अच्छी खबर - टिहरी जिले के छोटे से गांव सुरसिंगधार की पूजा गुसाई का चयन 20-20 मैच के लिए हुआ


संपादक ज्योति डोभाल

नई टिहरी - टिहरी जिले के नई टिहरी शहर से तीन किलोमीटर की दूरी पर बसा छोटा सा गांव सुरसिंगधार चर्चाओं में आ गया है क्योंकि इस गांव की पूजा गुसाई ने गांव का मान जो बढ़ाया है ၊
पूजा गुसाई का चयन उत्तराखण्ड की वोमन टूर्नामेन्ट रामराज क्रिकेट एकेडमी से ऑल इण्डिया 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ है ၊
पूजा गुसांई सुरसिंगधार गांव से ताल्लुक रखती है और इनके कोच भगत सिंह चौहान भी टिहरी से ही आते हैं ၊
पूजा गुसाई ने फोन पर जानकारी दी कि उनका चयन ऑल इंडिया 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ है ၊
पूजा गुसाई ने नई टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम से अपने खेल का कैरियर शुरू किया था और आज उनको मुकाम मिलता दिख  रहा है ၊
पूजा गुसाई के कोच भगत सिंह चौहान ने बताया कि टिहरी से पूजा गुसाई का चयन क्रिकेट टूर्नामेन्ट के लिए हुआ है और हमे यकीन है ट्रॉफी हमारी टीम ही जीतेगी ၊
वहीं युवा कल्याण विभाग के पूर्व अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि जब मैं युवा कल्याण का अध्यक्ष था उस समय से पूजा गुसाई क्रिकेट खेल रही है और क्रिकेट के प्रति उसका जुनून ही उसको आज इस मुकाम पर लाया है मेरी ओर से पूजा को हार्दिक शुभकामनाये ၊


Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त