घनसाली - आज राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर अरुणोदय सिंह नेगी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस टिहरी गढ़वाल के नेतृत्व में ग्रामसभा रगड़ी पट्टी आरगढ़ तहसील बालगंगा,घनसाली में आज एक दिवसिय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया ၊
जिसमे बच्चों,युवाओ, महिलाओं,व बुजुर्गों की बीमारियों को देखा गया व उन्हें दवाइयाँ दी गई ၊
अरुणोदय नेगी ने बताया कि करीब एक हजार लोगों को राहुल गांधी के जन्मदिन पर दवाइयां बांटी गई ၊
Team uk live