हरिद्वार में दुकानों पर छापेमारी करीब चालीस किलो पॉलीथीन बरामद


जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम ने की पॉलिथीन को लेकर छापेमारी
 करीब 40 किलो पॉलिथीन जब्त दुकानदारों के ₹11000 के चालान भी काटे

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत के आदेश पर आज एसडीएम कुशुम चौहान के निर्देश में चार टीमों ने रोशनाबाद स्थित साप्ताहिक पीठ में छापेमारी की इस दौरान टीम ने दुकानदारों से 40 किलो पॉलिथीन बरामद की एसडीएम ने पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर 11000 का जुर्माना भी लगाया एसडीएम की छापेमारी से देर शाम दुकानदारों में हड़कंप मच गया इस दौरान कई दुकानदारों ने देखते ही देखते जहां अपनी दुकानें बंद कर दी वहीं कई दुकानदार पॉलिथीन छिपाने में भी कामयाब रहे आपको बता दें कि जिलाधिकारी दीपक रावत पॉलिथीन प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए पूर्व में भी कई बार कई बड़ी कार्यवाही कर चुके हैं डीएम ने न केवल दुकानदारों बल्कि थोक विक्रेताओं के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है डीएम की कार्रवाई से पॉलिथीन विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ था लेकिन चुनाव के चलते विगत कुछ समय से इन पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई थी जिसके चलते एक बार फिर बाजार में पॉलिथीन का प्रयोग शुरू हो गया था आज एसडीएम की कार्रवाई से एक बार फिर पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों में हड़कंप मच गया है एसडीएम के साथ छापेमारी की कार्रवाई में तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, नायाब तहसीलदार सुशील सैनी, अनुज यादव, नवीन तयागी, अजय कपिल, सुरेश पाल आदि शामिल रहे।
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त