16 मई गुरूवार, आपका राशिफल
मेष
आपके लिए सुखद समाचारों की प्रदानता इस समय बनी रहेगी। किसी भी कार्य को करने से पहले अपने से बड़ो से राय मशवरा लेकर ही काम करे। आपके मन मे नकारात्मक विचार आपके काम को बिगाड़ सकते है और किसी बाहरी व्यक्ति से मन मुटाव का सामना भी आपको करना पड़ सकता है।
वृषभ
अगर आप किसी काम के लिए योजना बना कर चलते है तो आपके काम सफल रहेंगे। आपकी बुद्धिमता और भाग्य आपका पूरा साथ देगी। परिवार के संबंधो में खट्टास बनी रहेगी। यात्राओं मे लाभ मिल सकता है।
मिथुन
घर परिवार और रिश्तेदारियों से मिलने वाले सहयोग से आपको फायदा होगा। आपकी योजनाएँ आपको एक नई उचाई तक पहौंचाने का काम करेंगी। जीवनसाथी के साथ तालमेल मे कमी का सामना करना पड़ेगा हो सकता है किसी कारण वश आपको या आपके जीवन साथी को सावस्थ के संबंध मे परेशानी भी आए।
कर्क
ईश्वर की आराधना करने से मानसिक शान्ति का पूरा आनंद मिलेगा। पारिवारिक सुख अच्छा बना रहेगा। वर्तमान काल मे बनाई गयी किसी प्रकार की योजना काम काज के लिए अच्छी साबित हो सकती है।
सिंह
किसी की बातों मे आकर कोई फैसला न ले न ही किसी तरह का हस्तक्षेप करे। अपने गुस्से और जिद्दी स्वभाव के कारण परिवार के लोगो के साथ तालमेल में कमी के हालात आपको देखने को मिल सकते है।
कन्या
किसी न किसी प्रकार की बाधाएँ आपके काम काज को प्रभावित करेगी जिसके कारण मानसिक एवं शारीरिक परेशानियाँ आपको चिंतित कर सकती है। संतान के प्रति सचेत रहने की आवशयकता है।
तुला
मन मे चल रहे भटकाव आपको परेशनियों मे डाले रहेगी। स्वभाव पर नियंत्रण रखें अन्यथा व्यर्थ मे किसी प्रकार का नुकसान आपको हानि पहुंचा सकता है। पिता के साथ भी मतभेद और उनकी सेहत की खराबी के योग बने हुए हैं।
वृश्चिक
परिवार के साथ मिल रहे सुखो मे कमी होगी। आपके द्वारा की गई मेहनत का फल आपको निराशाजनक परिणाम देगी। इस समय आपके घर परिवार की आर्थिक स्थिति आपको मानसिक परेशानियों मे डाले रहेगी। धन हानि होना संभव है सोच समझ के पैसा खर्च करे।
धनु
ये दिन भाग्य आपका पूरा साथ देगा। बड़े बुजुगों से किसी प्रकार का धन लाभ हो सकता है। आप भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे। स्वभाव मे बदलाव लाने की आवशयकता है।
मकर
पैतृक संपत्ति से धन लाभ मिल सकता है, लेकिन घर परिवार के साथ ताल मेल मे कमी का सामना आपको करना पड़ सकता है। कानूनी कार्यवाही मे सफल होने की उम्मीद बनी रहेगी। ईमानदारी से किया गया काम आपको अच्छे फल देगा।
कुंभ
वाहन के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, किसी अनहोनी घटना के घटित होने की संभावना आपको विपरीत परिस्थितियो मे घेरे रहेगी। आपके भाइयों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आपके प्रत्येक कार्य मे बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।
मीन
आपके द्वारा नेक काम इस दिन संभव होंगे जिसका परिणाम आपको ज़िम्मेवार इन्सानों की श्रेणी में डालेगा। भाइयों के साथ मनमुटाव होने से आपको मानसिक परेशानी होगी। संतान के प्रति आप चिंतित रहेंगे एवं संतान के भविष्य को ले कर आप कोई कदम उठा सकते है
पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री हरिद्वार
9837081951