23 मई को मतगणना को लेकर टिहरी डियम ने जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों के साथ ली बैठक

Uk live
0



नई टिहरी - जनपद में आगामी 23 मई को नई टिहरी स्थित आईटीआई भवन में प्रस्तावित लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना के सफल सम्पादन हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका द्वारा कलेक्टेट सभागार में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जनपद के मीडिया प्रतिनिधियों के साथ आवश्यक बैठक ली गयी तथा भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना हेतु जारी दिशा-निर्देशों से प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना केन्द्र परिसर में मोबाईल फोन ले जाना पूर्णतया वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि मीडिया प्रतिनिधियों के लिए भी मोबाईल फोन का मतगणना परिसर में ले जाना प्रतिबन्धित रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि नई टिहरी स्थित आईटीआई भवन मे बनाये गये मतगणना केन्द्र में जनपद की सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों (09-घनसाली, 10-देवप्रयाग, 11-नरेन्द्रनगर, 12-प्रतापनगर, 13-टिहरी 14-धनौल्टी) की मतगणना की जायेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना हेतु 12-12 टेबल बनायी गयी है और एक टेबल सहायक रिटर्निगं आफिसर के लिए बनायी गयी है। इस प्रकार प्रत्येक विधान सभा के लिए कुल 13 टेबल बनायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ की जायेगी ၊
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निग आफिसर द्वारा अपने-अपनेे क्षेत्रान्तर्गत बूथों में प्रयोग में लायी गयी वीवीपैट में से 05 वीवीपैट का लाट्री द्वारा चयन किया जायेगा जिनमें पड़ी पर्चियों का मिलान ईवीएम में पडे वोटों से किया जायेगा ताकि यह पता चल सके कि मतदाता द्वारा जिस प्रत्याशी को वोट डाला गया वह वोट (मत) उसी प्रत्याशी को गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि पत्रकार बन्धुओं की सुविधा के लिए मतगणना केन्द्र के समीप मीडिया सेन्टर भी बनाया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे मतगणना तिथि को प्रातः 07 बजें स्ट्रांगरूम के खोले जाने के समय अवश्य उपस्थित रहें। 

Team uk live
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top