पुलवामा में वोटिंग के बीच पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड अटैक , बंगाल में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प

Uk live
0

लोकसभा चुनाव 2019 में पांचवे चरण के मतदान में सात राज्यों की इक्कावन लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं ၊ आज हो रहे पांचवें चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है ၊ इस चरण में सोनिया गांधी ,राहुल गांधी , स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य ईवीएम में कैद हो जायेंगे ၊
आज सात राज्यों में इक्कावन सीटों पर हो रहे चुनाव में करीब नौ करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ၊ भाजपा ने 2014 के चुनावों में चालीस सीटों पर जीत दर्ज की थी और दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की जबकि शेष पर अन्य विपक्षी दलों ने जीत दर्ज की थी वही उत्तरप्रदेश में चौदह सीटों , राजस्थान में बारह सीटों , प० बंगाल व मध्य प्रदेश में सात - सात सीटों पर चुनाव होंगे जबकि बिहार में पांच व झारखण्ड में सात-सात सीटों के लिए चुनाव होना है जम्मू कश्मीर के लद्दाख सीट और अनंतनाग सीट के लिए पुलवामा और शोपिया जिलों में चुनाव होना है ၊
चुनाव आयोग ने 94 हजार मतदान केन्द्रों का निर्माण किया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये हैं ၊
पांचवें और सबसे छोटे चरण में 8.75 करोड़ मतदाता 674 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे ၊ इस चरण के साथ ही 424 सीटों पर चुनाव खत्म हो जायेंगे और शेष 118 सीटों पर 12 मई और 19 मई को चुनाव होंगे ၊
सारण लोकसभा सीट के तहत पड़ने वाले छपरा में एक पोलिंग बूथ में ईवीएम तोड़ने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया आरोप है कि छपरा के पोलिंग बूथ न०131 पर रणजीत पासवान नाम के युवक ने ईवीएम तोड़ी है ၊
वही अमेठी में स्मृति ईरानी ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है ၊
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए चल रहे मतदान के बीच आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में एक मतदान केन्द्र को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका ၊
पुलिस के अनुसार पुलवामा में रोहमू मतदान केन्द्र पर ग्रेनेड फेका गया लेकिन उससे हुये धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नही है ၊ सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबन्दी कर दी है ၊
जम्मू-कश्मीर में इस लोकसभा चुनाव के दौरान किसी मतदान केन्द्र पर आतंकवादी हमले की यह पहली घटना है वहीं बंगाल में मतदान में गड़बड़ी को लेकर टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये ၊
Team uk live
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top