आज सोमवार को बाबा केदार की उत्सव डोली केदारपुरी के लिए रवाना हो गई ၊ आपको बता दें 09 मई को सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर केदारनाथ के कपाट खुल जायेंगे ၊
आज ऊखीमठ मे ओंकारेश्वर मंदिर में पौराणिक परम्परा के अनुसार पहले भगवान भैरवनाथ की विशेष पूजा अर्चना की गई ၊ करीब ढाई घण्टे तक चली पूजा में भगवान की भोग मूर्ति को फूलमालाओं से सजाया गया इसके बाद मंदिर के पुजारी ने रूद्राभिषेक और महाभिषेक किया
महाआरती के बाद भगवान भैरवनाथ को काली दाल के पकोड़े और पूरी का भोग लगाया गया इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरित किया गया ၊
आपको बता दें सात मई को उत्सव डोली फाटा से गौरीकुण्ड के लिए रवाना होगी ၊
आठ मई को गौरीकुण्ड से प्रस्थान करेगी , नौ मई को सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर बाबा केदारनाथ मन्दिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे ၊ इस दौरान ओंकारेश्वर मन्दिर में बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे ၊
सेना के बैण्ड की धुनों के बीच केदारनाथ भगवान की यात्रा शुरू हुई और सुबह 9.30 बजे भोलेनाथ की उत्सव डोली भक्तों के सैलाब के साथ ओंकारेश्वर मन्दिर से अपने पहले पड़ाव फाटा के लिए चल पड़ी ၊
सुबह 6 बजे नित्य पूजा अर्चना और आरती के बाद भगवान की मूर्ति को स्नान कराया गया इसके बाद शिवजी की पंचमुखी भोगमूर्ति को डोली में सजाया गया ၊
Team uk live


